Home » मायावती का सपा, भाजपा पर आरोप दोनों के बीच मिलीभगत है

मायावती का सपा, भाजपा पर आरोप दोनों के बीच मिलीभगत है

by
मायावती का सपा, बसपा पर आरोप दोनों के बीच मिलीभगत है
मायावती का सपा, बसपा पर आरोप दोनों के बीच मिलीभगत है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली बहुजन समाज पार्टी की हालत इस वक्त काफी नाजुक बनी हुई है। बसपा की अध्यक्ष अकसर कई मौकों पर विरोधियों दलों को निशाने पर लेकर उन पर तीखा प्रहार करती है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि मुस्लिम समाज सपा को एकतरफा वोट देने की ‘‘अपनी भूल को सुधारे, तभी भाजपा को यहां हराना संभव’’ होगा। 

यह भी देखें : चुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी और सपा प्रमुख के बीच ऐसी हुई मुलाकात

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सपा एवं भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर (हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके) यहां भय एवं आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की।

यह भी देखें : ब्रिटेन ने दी योगी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई, साझीदार बनने की तमन्ना

इस भूल को सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव है। उल्लेखनीय है कि राज्‍य विधानसभा की 403 सीटों के चुनाव के 10 मार्च को आए परिणाम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 273, सपा गठबंधन को 125, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो सीट मिलीं जबकि बसपा मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News