Tejas khabar

उप्र चुनाव को लेकर मायावती ने आज बुलायी पार्टी नेताओं की अहम बैठक

उप्र चुनाव को लेकर मायावती ने आज बुलायी पार्टी नेताओं की अहम बैठक
उप्र चुनाव को लेकर मायावती ने आज बुलायी पार्टी नेताओं की अहम बैठक

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये गुरुवार को बसपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी की है। मायावती की अध्यक्षता में यहां स्थित बसपा मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा पार्टी के सभी क्षेत्रीय संयोजक शामिल होंगे।

यह भी देखें : डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉज़िटिव, डिंपल ने खुद दी जानकारी

सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ-साथ 75 जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी पदाधिकारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में बसपा की जमीनी पकड़ को लेकर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसकी समीक्षा के आधार पर चुनाव में पार्टी की आगामी रणनीति को तय किया जायेगा।

Exit mobile version