Home » मौलाना तौकीर रजा का बयान, हर जिले में दो लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी

मौलाना तौकीर रजा का बयान, हर जिले में दो लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी

by
मौलाना तौकीर रजा का बयान, हर जिले में दो लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी

मौलाना तौकीर रजा का बयान, हर जिले में दो लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी

बरेली । ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर विवाद जारी है। इस सबसे के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान का बयान सामने आया है। उन्होंने मुसलमानों से आह्वान किया है कि हर जिले से 2 लाख मुस्लिम लोग अपनी गिरफ्तारी दें। अगर ऐसा नहीं किया तो बाबरी की तरह ज्ञानवापी में भी पाबंदी लग जाएगी।

यह भी देखें : पेड़ पर लटका मिला कक्षा 6 में पढ़ने वाले मासूम का शव, अपनों पर ही टिकी है शक की सुई

दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में हुए एक समारोह के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम संगठनों से जेल भरो आंदोलन चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर ज्ञानवापी पर अभी कुछ नहीं किया तो बाबरी मस्जिद की तरह पाबंदी लग जाएगी। उन्होंने कहा कि हर जिले से दो लाख मुसलमान जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दें। आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ये जेल भरो आंदोलन पूरे देश में चलाया जाएगा। जेल जाना मर्दों का काम है।

यह भी देखें : भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने वाले अधिवक्ता पिता पुत्र गिरफ्तार,25-25 हजार का इनाम भी था घोषित

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावों को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग फव्वारा और शिवलिंग में फर्क नहीं कर पा रहे हैं। ये लोग ही हिंदू धर्म की बदनामी करवा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को अब अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी।  गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया था। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने कथित शिवलिंग के फव्वारा होने का दावा किया। शिवलिंग को लेकर अब दोनों पक्षों की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News