Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया राजस्व, वादों, पैमाइश, वरासत एवं भूमि उपयोग से संबंधित मामलें तेजी से करें निस्तारण

राजस्व, वादों, पैमाइश, वरासत एवं भूमि उपयोग से संबंधित मामलें तेजी से करें निस्तारण

by Tejas Khabar
राजस्व, वादों, पैमाइश, वरासत एवं भूमि उपयोग से संबंधित मामलें तेजी से करें निस्तारण
  • विभिन्न स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय पारदर्शिता के साथ हो निस्तारण
  • विवादित मामलें में दोनों पक्षों को सुनते हुए निष्पक्षता से करें समाधान

औरैया । जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन समाधान अभियान के तहत जनपद की समस्त तहसीलों में चलाए जा रहे राजस्व वादों, पैमाइश, वरासत सहित भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ग्रामों में पहुंचकर स्थलीय जांच कर मामले को सुनते हुए मिशन मोड पर की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि समस्याओं/ मामलों का समाधान निष्पक्षता के साथ स्थाई हो साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि निस्तारण के समय उपस्थितजनों के हस्ताक्षर/ फोटोग्राफ भी लिए जाए जिससे किसी भी पक्ष के द्वारा कार्यवाही पर उंगली न उठाई जा सके। उन्होंने यह कहा कि मामलों के निस्तारण में नियमत: कार्यवाही की जाए ताकि वाद आदि के मामले में नियमों का उल्लंघन न होने पाए।

यह भी देखें : विकास के एजेंडे और विपक्ष के विनाशकारी प्रोपेगेंडा के बीच होगा उपचुनाव: योगी

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम सचिवालय पर आने वाली समस्याओं/ शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों के आवेदनों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुरूप ग्राम सचिवालय में उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करते हुए उनके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कराये जिससे लोगों को अनावश्यक भाग दौड़ करके अपना समय बर्बाद न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा वरती गयी अनियमितता/ लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उक्त मिशन समाधान के अंतर्गत तहसील अजीतमल के ग्राम रतनपुर गढ़िया के रसूलपुर कला में चकमार्ग गाटा संख्या 482/0.040 हे0, नाली गाटा संख्या 564/0.0280 हे0 को सीमांकित कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। स्कूल की गाटा संख्या 454/0.279 हे0 को अतिक्रमण मुक्त कराकर प्रधानाध्यापक के सुपुर्द कराया गया। इसी प्रकार ग्राम धनऊपुर में चकमार्ग नवीन परती ग्राम सभा भूमि तथा प्राथमिक विद्यालय की भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। गाटा संख्या 337/0.287 हे0 पर भूमि दर कन्हई आदि की भूमि का पक्षो की सहमति के आधार पर कब्जा मुक्त कराया गया।

यह भी देखें : केंद्रीय कर्मियों को डीए का एरियर न देना मतलब सरकारी गारंटी से इंकार: अखिलेश

इसी प्रकार तहसील औरैया के ग्राम ताल्हेपुर चकमार्ग, नाली, कब्रिस्तान की पैमाइश करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। ग्राम शेरपुर सरैया में खाद के गड्ढे ,तालाब ,नाली, चकरोड तथा खलिहान की पैमाइश करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। उक्त निर्देशों के क्रम में कार्रवाई करते हुए शिवदत्त पुत्र मुन्नीलाल के रकवा का आपसी सहमति से कब्जा मुक्त कराया गया। रामजीलाल व रामानुज पुत्रगण छेदालाल के मामलों को आपसी सहमति से पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया गया। लेखपाल आवास गाटा संख्या 809/1 रकबा 0.0410 हेक्टेयर की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया गया।
इस प्रकार मिशन समाधान के अंतर्गत तहसील बिधूना के ग्राम मसूदपुर में राधेश्याम पुत्र सुखलाल की भूमि एवं चकरोड गाटा संख्या 206 व 199 की भूमि सहमति के आधार पर सीमांकन कर कब्जा मुक्त कराया गया। इसी प्रकार ग्राम लखुनो में गाटा संख्या 1062/0.012 हे0 चकमार्ग पर पड़ोसी काश्तकारों का कब्जा था जिसे मौके पर राजस्व टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया।

यह भी देखें : शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा

इसी प्रकार ग्राम किचइया गोपालपुर में गाटा संख्या 126 रकवा 0.101हेक्टेयर जो अभिलेखों में खाद के गड्ढे में दर्ज था उसे ग्राम प्रधान व अरुण कुमार के मध्य खाद के गड्ढे कब्जे को लेकर विवाद था जिसको निस्तारण कर अस्थाई कब्जे को हटवा दिया गया है एवं उक्त गाटा को आर आर सी केंद्र बनने हेतु ग्राम सचिव अमित कुमार को सुपुर्द कर दिया गया है तथा गाटा संख्या 612 रकवा 0.040 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेख में डॉक्टर भीमराव सामुदायिक केंद्र के नाम दर्ज है परंतु भौतिक स्थिति में पंचायत भवन के रूप में प्रयोग हो रहा है एवं उक्त रकवा पूर्ण पाया गया। आपसी सहमति से ग्राम प्रधान व अरुण कुमार के बीच समस्या का समाधान किया गया। उक्त गाटा संख्या 612 जो कि राजस्व टीम के द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment