Site icon Tejas khabar

मथुरा पुलिस ने पकड़ा हथियारों का सौदागर

मथुरा पुलिस ने पकड़ा हथियारों का सौदागर

मथुरा पुलिस ने पकड़ा हथियारों का सौदागर

मथुरा। मथुरा जिले की राया थाने की पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार एवं गोली बारुद बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर हथियारों के तस्कर सुनील कुमार (25) को आज मथुरा अलीगढ़ मार्ग पर ग्राम अयेरा के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सात तमंचों एवं 11 जिंदा कारतूसों को ठिकाने लगाने जा रहा था।

यह भी देखें : मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। एसपी देहात त्रिगुण बिशेन के अनुसार यह अभियुक्त मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों से हथियार खरीदकर लाता था और उन्हें राजस्थान, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेंचता था। इसकी सूचना पुलिस को काफी समय पहले से मिल रही थी लेकिन उसे आज गिरफ्तार किया गया।उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version