तेजस ख़बर

मथुरा और औरैया ने अपने अपने मैच जीते

मथुरा और औरैया ने अपने अपने मैच जीते
मथुरा और औरैया ने अपने अपने मैच जीते

औरैया के दिबियापुर में चल रहा नौ दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

औरैया। यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर के मंडी समिति के ग्राउंड पर चल रहे नौ दिवसीय दादा भाई आल इंडिया टी20 क्रिकेट के छठवें दिन के पहले मैच में इटावा ने उरई को 51 रनों से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा की टीम 114 रन बना पाई। नोएडा का कोई भी बल्लेबाज मथुरा के गेंदबाजों के सामने टिक नही पाया। जवाब में मथुरा ने 8 विकेट पर ही 115रन रन बना कर मैच जीत लिया।

यह भी देखें :गैंगस्टर अनीश पाशू गिरोह के वांछित सदस्य को अवैध असलाह सहित दबोचा

पहले मैच के मुख्य अतिथि गौरव गुप्त रहे। मैन ऑफ द मैच के अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपू यादव ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लव चौधरी को प्रदान की। दूसरा मैच बीबीएस औरैया और कुमार अकादमी दिबियापुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए औरैया टीम 114 रन ही बना सकी , जवाब में दिबियापुर 108 रन पर आल आउट हो गई। औरैया के लिए हिमांशु पाठक ने 27 बाल पर 45 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच के अतिथि के अरुण तिवारी ने अमित गर्ग को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अमित ने 23 रन देकर 5 विकेट लिए।आयोजन समिति के सदस्य सुनील पाल ने 5 विकेट लेने वाले अमित गर्ग को गेंद देकर सम्मानित किया। अंपायर प्रिंस चिकारा तथा शारिक उस्मानी रहे तथा स्कोरर मुताहिर जैदी और कमेंटेटर प्रेम कुमार रहे। इस मौके पर धीरू सेंगर,संदीप पाल प्रधान,शिवम शुक्ला,अंकित गुप्ता,राजा ठाकुर,सुनील पाल आदि लोग उपस्थिति रहे।

यह भी देखें :बियर ठेके के अंदर सेल्समैन ने फांसी लगाकर दी जान

Exit mobile version