मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मथुरा जिले के फरह क्षेत्र में एक लाख के ईनामी बदमाश को एक सशस्त्र मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने सूत्रों बताया कि रोसू गांव के निकट एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में विभिन्न प्रांतों मे आतंक का पर्याय बना एक लाख का इनामी पंकज यादव मारा गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। उन्होने बताया कि मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के तहीरपुर गांव के निवासी राम प्रवेश यादव का बेटा दुर्दान्त अपराधी पंकज माफिया मुख्तार अंसारी एवं बिहार के माफिया शहाबुद्दीन के लिए भाड़े पर हत्या, लूट, डकैती आदि के अपराध किया करता था तथा वह 38 अपराधी मामलों में वांछित था।
यह भी देखें : फतेहपुर में पेड़ गिरने से किसान की मौत
मारे गये अपराधी ने कांस्टेबिल सतीश कुमार की हत्या 19 मार्च 2010 को मऊ में की थी तथा कांस्टेबिल अशोक कुमार की हत्या बिहार प्रांत के छपरा जिले में 20 अप्रैल 2010 में की थी और उसकी पिस्तौल लूटकर ले गया था। इसने 12 दिसंबर 2011 में आजमगढ़ जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर उसके हथियार लूट लिये थे। बुधवार को हुई इस मुठभेड़ में इंसपेक्टर सत्यप्रकाश सिंह समेत 19 एसटीएफकर्मियों का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि सन 2007 से 2011 के बीच उस पर सात बार गैंगेस्टर लगाया गया था तथा इसने 2016 में गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक सुनार की हत्या कर उसकी लूट की थी।
यह भी देखें : विकास के एजेंडे और विपक्ष के विनाशकारी प्रोपेगेंडा के बीच होगा उपचुनाव: योगी
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के समय यह अपराधी आगरा के एक व्यापारी की लूट और हत्या करने जा रहा था। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह आगरा जानेवाली सड़क से हटकर कच्चे मार्ग पर चलने लगा था। उसके पास से एक पिस्तौल .32 बोर और एक रिवाल्वर .32 बोर, चार जिंदा कारतूस इस्तेमाल किये गए।