Site icon Tejas khabar

एक्सिस पब्लिक स्कूल में मैचस्टिक एक्टिविटी का हुआ आयोजन

एक्सिस पब्लिक स्कूल में मैचस्टिक एक्टिविटी का हुआ आयोजन

एक्सिस पब्लिक स्कूल में मैचस्टिक एक्टिविटी का हुआ आयोजन

बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

फफूंद । नगर के एक्सिस पब्लिक स्कूल में प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से को एक्टिविटी डे के रूप में प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं में मैचस्टिक्स एक्टिविटी आयोजित की गई।जिसमें सभी बच्चों ने आकर्षक डिजाइन में आकृतियां बनाई । कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
सोमवार को ऐक्सिस पब्लिक स्कूल में कराए गए कार्यक्रम में बच्चों ने ( काली माता,मोर,कुर्सी,मेज,तितली परी,साइकिल,राजा राम मोहन राय ) आदि सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई। जिसमें कक्षा 5 की तेजस्वी व प्रतिष्ठा ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 8 की (तान्या, परी, दीपांशी, आमिनी, सुभि,महक,गौरवी,गुनगुन) ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 5 के गौरव व चिराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर दीपक दीक्षित जी ने बताया एक्स्ट्रा करिकुलम अन्य चीजें हैं जो पाठ्यक्रम के बाहर होती हैं।

यह भी देखें : मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने भरी हुंकार

ये बच्चे के सर्वांगीण विकास में बहुत मददगार होते हैं ऐसा माना जाता है कि जो बच्चे स्कूल में सक्रिय रहते हैं वे अपने करियर में भी उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। स्कूल की पाठ्येतर गतिविधियों के कारण बच्चे स्कूल आने में रुचि लेने लगते हैं। सक्रिय छात्र सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे सभी आयोजनों में भाग लेते हैं।इस तरह वे कक्षा में अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और उनके मस्तिष्क की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और इन गतिविधियों से बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। स्कूल प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को अपने कौशल और विकल्पों के बारे में जानने का पर्याप्त अवसर मिलता है।

यह भी देखें : कोर्ट के आदेश पर सात के खिलाफ चोरी व मारपीट की रिपोर्ट

उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका असली उत्साह भी देखा जा सकता है।यदि बच्चे वास्तव में किसी कौशल में अधिक कुशल हैं,तो स्कूल से ही उस कौशल में सुधार किया जा सकता है।जो छात्र पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेते हैं उनमें बेहतर सामाजिक कौशल होता है और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है।इससे उनके भविष्य के विकास में बहुत मदद मिलेगी।इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर तान्या त्रिपाठी,उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी,पीटीआई अंकित, एक्टिविटी इंचार्ज मोनिका,सत्येन्द्र आदि समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Exit mobile version