नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 150 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक गांधी नगर इलाके से शाम करीब 5.40 बजे आग लगने की सूचना मिली।
यह भी देखें: मुलायम सिंह आईसीयू में भर्ती, मोदी ने किया अखिलेश को फोन
आग पर काबू पाने के लिए शुरुआत में दमकल की 35 गाड़ियों तथा 150 दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि बड़ी समस्या संकरी गली में पानी का स्रोत नहीं है। इसलिए दमकल की गाड़ियों को दूर खड़ा करना पड़ा। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “दमकल की कुल 35 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और 150 से ज्यादा दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।”