पुलिस ने हादसे में मौत होने की जताई आशंका
अयाना। भासौन-अयाना मार्ग पर गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर रविवार सुबह राजमिस्त्री का शव संदिग्ध हालातों में पड़ा मिला। परिजनों ने पास के ही गांव निवासी एक युवक पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।
अयाना निवासी मनोज दोहरे 38 राजमिस्त्री का कार्य करते थे।
यह भी देखें : इटावा सहित सूबे की 80 सीटों पर खिलेगा कमल -केशव प्रसाद मौर्य
रविवार सुबह 6.15 बजे पर गेहूं काटने के लिए खेतों पर गईं महिलाओं ने उसका शव अयाना कस्बे से एक किलोमीटर दूर भासौन मार्ग पर पड़ा देखा। पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी। जानकारी पर पिता करन सिंह, मां कमलेश्वरी व पत्नी प्रीति रोते- बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई। परिजनों ने 112 पर हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना दी। मौके पर सीओ