Home » भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के घर में घुसकर नकाबपोशों ने की मारपीट

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के घर में घुसकर नकाबपोशों ने की मारपीट

by
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के घर में घुसकर नकाबपोशों ने की मारपीट

मकान में डाले ताले घर पर मौजूद थी एक महिला एक युवक पुरुष

औरैया। अछल्दा के महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर में स्थित भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के मकान में उनकी गैरमौजूदगी में एक परिचित व कुछ अपरिचित नकाबपोशों ने मकान के अंदर खाना बना रही महिला के मारपीट कर छेड़खानी का प्रयास किया व एक युवक को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल करने के साथ मकान के अंदर ताले डाल दिए, लेकिन घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा कस्बे के बिधूना रोड पर स्थित महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर का दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, वही इस मकान के अंदर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू चौहान रह रही है।

यह भी देखें : सीएमओ ने संभाला कार्यभार, बोले-सुधारेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था

महिला जिलाध्यक्ष अपने पति डॉ मनोज कुमार सिंह चौहान के साथ काम से औरैया गई हुई थी। उनके मकान के अंदर विनीता राज पत्नी मानसिंह निवासी सेऊपुर थाना फफूंँद खाना बना रही थी, और उपेंद्र उर्फ श्यामू सेंगर पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पुराना अछल्दा भी मौजूद थे। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू चौहान ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी गैरमौजूदगी में मौका पाकर हरवीर सिंह सेंगर उर्फ बबलू निवासी बिधूना रोड अछल्दा अपने लगभग पांच नकाबपोश महिला पुरुषों के साथ आए और घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट करने के साथ महिला विनीता राज को कमरे में खींचकर उसके कपड़े फाड़ दिए और कहा कि तेरी जिलाध्यक्ष मंजू सिंह कहां है उसकी नेतागिरी देखनी है।

यह भी देखें : शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रधानाचार्य परिषद ने बैठक कर समस्याओं के संबंध मे कराया अवगत

1 सप्ताह के अंदर स्कूल खाली कर देना वरना जिंदा नहीं छोड़ेंगे। यह कहकर दोनों की मारपीट की और महिला के भाई साथ बलात्कार का भी प्रयास किया। यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। हालांकि घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News