नई दिल्ली । यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी नयी छह सीटर बहुउद्देश्यीय यात्री कार नयी एक्सएल 6 लाँच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 11.29 लाख रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसकी सबसे प्रीमयम पेशकश, बोल्ड डिजाइन, और बेहतर आराम की सुविधाओं के साथ, इन-बबल्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और नेक्स्ट-जेन पॉवरट्रेन से लैस है।
यह भी देखें : जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर लगाई रोक
इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसाशी ताकेउचि ने कहा“ एक्स एल 6 नेक्सा में हमारे लिए एक बहुत ही सफल मॉडल रहा है। इसने बेहद कम समय में प्रीमयम एमपीवी के रूप में अपने लिए जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। बोल्ड लुक के साथ, फीचर-पैक, यूटिलिटी व्हीकल के लिए विकसित हो रहे ग्राहकों की आकांक्षाओं ने हमें ऑल-न्यू एम्सएल 6 पेश करने के लिए प्रेरित किया है। इस एमपीवी में बेहतर आराम और सुविधाएं हैं, जो आज के आधुनिक खरीददार को प्रसन्न करने के लिए काफी हैं।”
उन्होंने कहा कि इस नयी कार में नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कलात्मक रूप से डिजाइन किए गए बाहरी और आंतरिक सज्जा इसको प्रीमियम एमपीवी बनाते हैं। नए जमाने के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाली उन्नत तकनीक इसको अग्रणी श्रेणी में ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो उनकी जीवनशैली के साथ ही आकांक्षाओं को भी पूरा करता है। सुरक्षा की दृष्टि से इसके सभी मॉडल में न्यूनतम चार एयरबैग दिये गये हैं।
यह भी देखें : जहांगीरपुरी की हिंसा साजिश के तहत दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। पांच स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन और न्यू एडवांस्ड 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ यह नयी कार उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.97 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 20.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।