तेजस ख़बर

अमर शहीद गोपाल स्वरूप दीक्षित का मनाया गया वलिदान दिवस

अमर शहीद गोपाल स्वरूप दीक्षित का मनाया गया वलिदान दिवस

अमर शहीद गोपाल स्वरूप दीक्षित का मनाया गया वलिदान दिवस

औरैया। क्षेत्र के गांव भैरोपुर में भारत प्रेरणा मंच के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अमर बलिदानी गोपाल स्वरूप दीक्षित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कैप्टन नरेन्द्र सिंह सेंगर ने की। मुख्यअतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा ने अमर शहीद गोपाल स्वरूप को श्रद्धांजलि अप्रित करते हुए कहा कि गोपाल स्वरूप दीक्षित से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होने राष्ट्र की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने के साथ साथ अपने शरीर के अंगों का भी दान कर दिया । उन्होंने भाऊपुर भड़ारी पुर सम्पर्क मार्ग को अमर शहीद स्वरूप दीक्षित मार्ग करने हेतु प्रयास करने का अश्वासन दिया ।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थानों में नये क़ानूनों पर आधारित हुए टेस्ट

इस अवसर भारत प्रेरणा प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि शहीद गोपाल स्वरूप 1986 में सेना की आर्टीलरी रेजीमेंट मे भर्ती हुए थे । वह 7जुलाई 1997 को असम में उल्फा उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने मरणोपरांत अपने नेत्र भी दान कर दिए थे। कवि डॉ गोविंद द्विवेदी निर्मल पाण्डेय व गोपाल पांडे ने अपनी कविताएं सुनाई। पूर्वसैनिक सलिल सक्सेना राजेंद्र प्रसाद तिवारी अनिल चौवे राकेश दुवे जगपाल सिंह भदौरिया ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन अजय अंजाम ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक गिरीश नारायण दीक्षित सन्तोष दीक्षित रबीन्द्र अग्निहोत्री अनिल अवस्थी सुनील दुबे अरविन्द तिवारी मयंक प्रतीक सूर्यकान्त संदीप सहित वडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version