बेला (औरैया) थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोहराई से 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता लापता हो गई, जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोगों ने थाना बेला में पहुंचकर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कराई रिपोर्ट में ग्राम बिरई पुरवा पोस्ट नादेमऊ जनपद कन्नौज निवासी अहिवरन सिंह पुत्र मिडई लाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री खुशबू उम्र करीब 23 वर्ष का विगत 7 मई 2018 को ग्राम कोहराई थाना बेला निवासी मंजेश पुत्र लाखन सिंह के साथ विवाह किया था, बेटी खुशबू विगत 16 अगस्त 2021 से ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
यह भी देखें : राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार के लिये चुने जाने पर मनीष यादव को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
लापता विवाहिता खुशबू के पिता अहिवरन सिंह ने बताया कि इस संबंध में ससुराली जनों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी, अन्य सूत्रों से मिली जानकारी पाकर वह कोहराई गए और ससुराली जनों से पूछा तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, इस पर उन्होंने थाने जाकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई, इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि लापता विवाहिता के पिता की तहरीर के आधार पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है उन्होंने लापता विवाहिता की खोजबीन कराने का आश्वासन देते हुए जनपद व पास पड़ोस के थानों सूचना भेजी गई है।
यह भी देखें : धूम धाम से मनाया गया मुहर्रम ताजिये न उठने से तजियेदार मायूस