Home » औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,फांसी पर लटका मिला शव

औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,फांसी पर लटका मिला शव

by
औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

औरैया। औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्नौज के गांव नजरापुर निवासी कमल सिंह ने अपनी पुत्री श्वेता देवी (24) की शादी आज से पांच वर्ष क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर निवासी छिद्दन सिंह के बेटे महेश सिंह के साथ की थी। श्वेता का पति व ससुर अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है, जबकि वह सास रानीदेवी, देवर विकास व अपने चार वर्षीय पुत्र छोटू के साथ ससुराल में रहती थी। आज शाम सास व देवर जब खेतों पर जानवरों के लिए चारा लेने गये थे, और श्वेता अपने पुत्र के साथ घर में अकेली थी तभी उसने घर के बरामदे की छत के कुण्डे में साड़ी के फंदे सहारे लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : जानिए बुधवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव

पुत्र के चीखने चिल्लाने पर आपपास के ग्रामीण आ गये जिन्होंने घटना की जानकारी मृतका की सास, देवर व पुलिस को दी, जिन्होंने इसकी जानकारी अहमदाबाद पति व ससुर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पाण्डेय व थानाध्यक्ष राजेश सिंह मौके पर पहुंच गये हैं, जिनके द्वारा मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार किया जा रहा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : बोफोर्स तोप एलएसी पर होंगी तैनात

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News