Home » विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनो पर लगाया हत्या कर मार डालने का आरोप

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनो पर लगाया हत्या कर मार डालने का आरोप

by
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनो पर लगाया हत्या कर मार डालने का आरोप

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनो पर लगाया हत्या कर मार डालने का आरोप

  • 10 महीने पहले हुई थी शादी

सहार। थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा धाधू गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी की मौत की जानकारी पर उसके पिता गांव पहुंचे। पिता ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। थाना क्षेत्र के नवादा धाधू गांव निवासी जसवंत सिंह के बेटे अनूप कुमार की शादी बीती 26 फरवरी को मैनपुरी जिला के किशनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी नरेंद्र सिंह की बेटी सुदीक्षा उर्फ प्रतीक्षा (23) के साथ हुई थी। प्रतीक्षा ने बुधवार की सुबह ससुराल में कमरा बंद करके साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की कुंडी तुड़वाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बेटी की मौत की जानकारी होने पर गांव पहुंचे मृतका के पिता नरेंद्र सिंह ने अतिरिक्त दहेज के लिये ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। उसमें कहा कि

यह भी देखें: सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में मनाया गया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

उसने अपनी बेटी सुदीक्षा की शादी 26 फरवरी को अनूप के साथ 10 लाख रूपए नगदी के अलावा दहेज में सभी सामान देकर की थी। बुधवार को हाजीपुर निवासी मेरे रिश्तेदार जबर सिंह द्वारा जानकारी मिली कि ससुरालियों ने उसकी बेटी प्रतीक्षा की हत्या कर दी है। बताया कि ससुर जसवंत सिंह, पति अनूप कुमार, जेठानी मधू, जेठ गौरव व अनिल अतिरिक्त दहेज के लिए उसकी बेटी के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। इसके चलते उन्होंने मेरी बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका अक्सर बीमार रहती थी। परिजनों द्वारा बिधूना, इटावा, आगरा समेत लखनऊ से उसका इलाज भी करवाया जा रहा था। कहा कि उसने आत्महत्या क्यों की, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम व जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News