फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फ़िरोज़ाबाद जिले के खैरगढ़ क्षेत्र में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ग्राम फरीदा बरौली निवासी मीरा देवी (55) पत्नी सुरेश चंद्र ने ग्राम सोनारा के समीप खेत में खड़े नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी देखें : एक जुलाई से शुरु होगी आगरा-मथुरा हेलीकाप्टर सेवा
ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह महिला के शव को पेड़ पर लटके देखकर परिजनों को सूचना दी। मृतका के पुत्र घनश्याम ने बताया कि पिता की पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने के बाद से मां का दिमागी संतुलन खराब हो गया था, वह हर समय अवसाद में रहती थी।