भतीजे के मूल शान्ति में मायके आयी थी महिला
अछल्दा। अपने भतीजे के मूल शान्ति में शामिल होने मायके आयी महिला ने अचानक ट्रैन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। कल ही पति मायके में छोड़कर अपने घर गया था। l थाना क्षेत्र के ग्राम थना का पुर्वा निवासी विनोद कुमार की पुत्री प्राची यादव (22 वर्ष) ने मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रेलवे स्टेशन पर डाउन लाईन पर तेज गति से आ रही नार्थईष्ट एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
यह भी देखें : सभी विभाग मिलकर पात्रों को दें योजनाओं का लाभ
घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतका के भाई ध्रुव ने बताया कि कल मेरे पुत्र का मूल शान्ति का कार्यक्रम था उसी में शामिल होने के लिये मेरी बहिन प्राची अपने पति मोहित कुमार के साथ आयी थी। पति प्राची को नहर पुल पर छोड़कर अपने घर नगला जादों बहवा चला गया था लेकिन मंगलवार को वह अपने मायके में सुबह 11 बजे बाजार जाने की कहकर घर से गयी थी।
यह भी देखें : 36 घंटे बाद भी नहर से नहीं निकाले गए मृत गोवंश
अचानक पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रैन के आगे खड़े होकर मौत को गले लगा लिया | बताया जा रहा है कि वह अपने कानों ब्लूटूथ लगाकर अपने पति मोहित से बात करते करते रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची थी। मृतक की अभी डेढ़ वर्ष पहले 28 नवम्बर 2020 को नगला जाधव वैवाह के पास से शादी हुयी थी l