तेजस ख़बर

बच्चे न होने पर विवाहिता को जहर देकर मार डाला!

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के अछल्दा क्षेत्र में बच्चा न होने और ससुरालियों के तानों व इलाज को लेकर होने वाले झगड़ों से आजिज आकर एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। हालांकि मृतका के पिता ने ससुरालियों पर जहर देकर पुत्री की हत्या करने का पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम गउतला निवासी अजब सिंह के पुत्र आलोक कुमार की शादी कानपुर देहात के डेरापुर निवासी इन्द्रपाल की पुत्री आरती (24) के साथ हुई थी शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद भी बच्चा न होने उल्टे जांच में पथरी निकलने से उसका इलाज चल रहा था।

आरती के बच्चा न हाने से ससुर व पति सहित ससुरालीजन उसे ताने मारते थे और उसके इलाज को लेकर पति व ससुर के बीच अक्सर झगड़ा होता था। उसका इलाज होते एक साल बीत गया पर बीमारी ठीक न होने से वह भी मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी। आरती के इलाज में हुये खर्चे को लेकर जब शुक्रवार को उसके पति व ससुर के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद परिवार के लोग जब घर के बाहर थे तभी शाम के समय आरती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जव घर के लोगो ने उसकी हालत बिगड़ती हुई देखी तो उसे इलाज के इटावा ले गए जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

यह भी देखें…औरैया में दो बच्चों सहित पांच और कोरोना संक्रमित मिले, कुल मरीज संख्या 89 हुई, 9 को मिली अस्पताल से छुट्टी

पुत्री की मौत की जानकारी मिलते ही पिता इन्द्रपाल मायके पक्ष के लोगों के साथ गउतला पहुंचे, जहां पर उन्होंने ससुरालियों पर पुत्री को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। जिसके बाद उन्होंने पति आलोक, ससुर अजब सिंह, सास सरोज, देवर मनीष, ननद मानसी के विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करया है। वहीं थानाध्यक्ष तारिक खान ने बताया है कि जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत हुई है महिला के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने पति आलोक, ससुर अजब सिंह, सास सरोज, मनीष देवर, मानसी ननद के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें…पुलिस लाइन व जेल निर्माण के बजट हेतु मुख्यमंत्री से चर्चा

Exit mobile version