तेजस ख़बर

सुबह 9 से रात्रि 8 बजे हो बाजार खुलने का समय

औरैया के व्यापारियों ने SDM को दिया ज्ञापन
औरैया के व्यापारियों ने SDM को दिया ज्ञापन

औरैया के व्यापारियों ने SDM को दिया ज्ञापन

औरैया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के औरैया जिलाध्यक्ष सुधीर पुरवार ने आज संगठन के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ व्यापारियों को कोरोना काल में लागू की गयी बाजार बंदी के दौरान हुए आर्थिक नुक्सान के मद्देनजर व्यापारियों को राहत देने की गरज से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी औरैया को सौंपा। जिसमें व्यापारियों के समक्ष आ रहे रोजी रोटी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन में अपनी कुछ मांगे रखी हैं।

यह भी देखें… औरैया में वृद्ध ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया

इन मांगों में प्रमुख रूप से कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण 25 मार्च 20 से 10 मई 20 तक लाॅकडाउन के कारण व्यापारी समाज की आर्थिक स्थिति में गिरावट आयी है व ये समय व्यापारी समाज का व्यापार का प्रमुख समय भी होता है। व्यापारी समाज को कहीं से कोई राहत भी नहीं मिली एवं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को लाॅकडाउन के दौरान वेतन का भी भुगतान किया है।

यह भी देखें… जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल से अभद्रता ,नक्सा फाड़ा

इसके चलते उनके काॅर्मशियल बिजली बिल माफ किये जाये व जिन व्यापारियों की दुकानें, गोदामें नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, मण्डी समिति आदि की है उनका तीन माह का किराया माफ किया जाये। जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बैंक लोन है। ऐसे व्यापारियों का तीन माह का ब्याज माफ किया जाये। सब्जी, फल, आलू की थोक आढ़तों के खुलने का सयम सुबह 05ः00 बजे से सुबह 09ः00 बजे तक का किया जाये एवं गल्ला मण्डी के खुलने का समय सुबह 10ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक रखा जाये।

यह भी देखें… दो कोरोना योद्धा सहित चार और पॉजिटिव मिले

जिससे शोषण डिस्टेंस का पालन भी होेेगा व व्यापारी समाज को राहत भी मिलेगी। जब तक कोराना वायरस का प्रकोप है तब तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आमने-सामने खोलने का अल्टरनेट रखा जाये व बाजार सुबह 09ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खोला जाये व कढ़ाई से पालन भी कराया जाये। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाए जिसमें जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी हो।

यह भी देखें… मां-बेटे को तमंचा दिखाकर जेवरात लूटे

Exit mobile version