Home » त्योहार पर सूने पड़े बाजार , राखी व्यापारियों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान, करोना काल के बाद पहला त्योहार

त्योहार पर सूने पड़े बाजार , राखी व्यापारियों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान, करोना काल के बाद पहला त्योहार

by
त्योहार पर सूने पड़े बाजार , राखी व्यापारियों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान, करोना काल के बाद पहला त्योहार
त्योहार पर सूने पड़े बाजार , राखी व्यापारियों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान, करोना काल के बाद पहला त्योहार

औरैया । देशभर में मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले जनपद औरैया में राखियों की दुकाने सूनी सूनी दिखाई दे रही है। बाजारों में रौनक देखने को नहीं मिल रही है। करोना कॉल के बाद हर बाजार में मंदी दिखाई दे रही है । इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार की मंदी की मार झेल रहा है औरैया का राखी बाजार। बताते चलें कि कोरोना काल की बंदी के बाद से यह पहला त्योहार है जिसे पूरा देश बढ़ चढ़ कर मानने जा रहा है।

यह भी देखें : शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक करता रहा योन शोषण, गर्भ ठहरने पर शादी से युवक कर रहा इनकार , युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

रक्षाबंधन के 1 दिन पहले राखी बाजार व दुकानें सूनी पड़ी दिखाई दे रही है । इसी संबंध में हमने औरैया के लेडीस मार्केट में एक राखी व्यापारी से बात की तो उसने बताया कि इस साल कोरोना काल के चलते बाजार बिल्कुल शांत सा चल रहा है और राखी की दुकानों में लगाई हुई लागत भी नहीं निकल पा रही है। संबंध में जब एक चूड़ी वाले से बात की तो उसने अपना दर्द सुनाते हुए बताया कि इस बार लागत भी नहीं निकल पा रही है हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है पता नहीं रक्षाबंधन तक हमारी दुकान चल भी पाएगी या नहीं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News