तेजस ख़बर

नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

औरैया। स्थानीय नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में पहली बोर्ड की बैठक एजेंडा के 29 बिंदुओं पर आहूत की गई। बैठक में सभासदों के बीच परस्पर विचारोंपरांत पास हुए प्रस्तावों पर सर्वसम्मति मुहर लगाई गई। कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बन सकी, जिन्हें अगली बैठक के लिए प्रस्तावित किया गया है। अध्यक्ष ने नगर पालिका क्षेत्र में समुचित विकास कार्य कराए जाने के लिए आश्वासन दिया है। इसके अलावा निर्वाचित सभासदों के साथ मिलकर विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए कहा है। नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड मीटिंग में एजेंडा प्रस्तावों के अनुसार बजट बस 2030 24 की स्वीकृति, आय- व्यय लेखा माह जनवरी से मई 2023 अनुमोदनार्थ, शपथ ग्रहण समारोह में किए गए व्यय, एवं भुगतान स्वीकृति, प्रकाश व्यवस्था समुचित बनाए रखने के संबंध में, खराब पड़ी वाटर स्कूलिंग पंप ठीक कराई जानी हुआ |

यह भी देखें : चार दिनों से रिटायर्ड फौजी घर से लापता

नई क्रय किए जाने के संबंध में, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के संबंध में, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराने के संबंध में, मोहल्ला बघा कटरा स्थित पक्का तालाब की सफाई एवं फुव्वारों का संचालन किए जाने के संबंध में, मोहल्ला आर्यनगर स्थित गौरैया तालाब में बच्चों के मनोरंजन के लिए नौकायान संचालन व शुल्क लगाए जाने के संबंध में, स्वच्छ भारत मिशन 20 के तहत सिटी सेनेटरी एक्शन प्लान के अंतर्गत शौचालय यूरिनल बनाए जाने के संबंध में, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत सेनेटरी लैंड फ्रिक साइड एवं एमआरएफ सेंटर निर्माण के संबंध में, बरसात से पूर्व नगर के बड़े एवं मझोले नालों की सफाई कराए जाने के संबंध में, नगर की जल निकासी समुचित रूप से कराए जाने एवं जलभराव की समस्या का निदान करने के संबंध में, नगर के प्रमुख चौराहों चौराहे पर सुंदरीकरण व महापुरुषों की मूर्तियां लगाई जाने के संबंध में, शासकीय योजनाओं के संबंध में एवं नगर की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने के संबंध में परस्पर विचारों प्रांत सर्वसम्मति करतल ध्वनि के बीच प्रस्तावों को पास करते हुए मुहर लगाई गई।

यह भी देखें : रिटार्यड पीएसी कर्मी के यहाँ सूने घर से ताला तोड़कर लाखों की चोरी

इसके अलावा कुछ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। एजेंडा के अपवाद के रूप में बचे हुए बिंदुओं पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी जिसे नगर पालिकाध्यक्ष ने अगली बैठक के लिए प्रस्तावित किया है। बैठक के दौरान सदर विधायक का माननीय गुड़िया कठेरिया ने नगरपालिका के लिए नया मीटिंग हॉल बनाए जाने का प्रस्ताव रखा इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि नगर के सभी लोगों एवं नवनिर्वाचित सभासद को सम्मान मिले। वह नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल के अलावा सभी 25 वार्डो के सभासद शामिल रहे।

Exit mobile version