- सपा की योग संदेश यात्रा में योग गुरु अजय पाठक ने निरोग रहने का दिया संदेश
- दिबियापुर में योग शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में जुटे लोग ,किया योग
औरैया । जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर से है। यहां नारायणी मंडपम में समाजवादी पार्टी योग संदेश यात्रा के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अजय पाठक ने लोगों को योग की बारीकियां सिखाते हुए फिट रहने का संदेश दिया।
यह भी देखें : पुरानी पेंशन को सपा मैनिफेस्टो में रखवाने का दिया आश्वासन
सपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री विनोद यादव का कक्का, पूर्व ब्लाक प्रमुख भाग्यनगर अजय यादव, वरिष्ठ नेता श्याम बाबू यादव रविंद्र पोरवाल, अवधेश भदोरिया, रेखा वर्मा, अजय पाल जाटव, पल्लवी पाल, रवि त्यागी आदि की मौजूदगी में योग गुरु अजय पाठक ने नियमित योग करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया। लोगों ने कहा कि वह आप प्रतिदिन योग करेंगे और निरोग रहेंगे।
यह भी देखें : औरैया के बाजार हॉट में दिखा महिलाओं का हुनर
इस मौके पर योग गुरु अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए निरोगी रहना बहुत जरूरी है और समाज को दिशा एवं दर्पण दिखाने के लिए स्वस्थ समाज का निर्माण होना जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ योग से जुड़ा यह कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।