Tejas khabar

83 साल के हुए मनोज कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री के कहने पर बनाई थी “उपकार” फ़िल्म…

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुम्बई: भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज 83वां जन्मदिन है। मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था. देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बस गया था। मनोज कुमार ने अपने अदाकारी से हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। वह इंसान मनोज कुमार ही हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में देशभक्ति का रंग घोला। मनोज कुमार ने ज्यादातर देशभक्ति फिल्मों में ही काम किया है। मनोज कुमार का असली नाम मनोज कुमारी था लेकिन उसके बाद वह भारत कुमार के नाम से प्रचलित हुए।

भारतीय दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आए। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि मनोज कुमार का पर्दे पर आने से पहले उनका नाम हरि किशन गिरी गोस्वामी था। अपनी फिल्मों के जरिए मनोज कुमार ने लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना गहराई से जगाई थी। मनोज कुमार ने उस वक्त कई सारे देश भक्ति फिल्मों में काम किया जो काफी हिट हुई जिसमें शहीद-ए-आजम जो कि भगत सिंह से बेहद प्रभावित फ़िल्म थी। और उन्होने शहीद जैसी देशभक्ति फिल्म में अभिनय किया तो कई जनों की प्रेरणा बने। मनोज कुमार को भारत कुमार का नाम भी 1965 में आईपीएल में शहीद के बाद ही मिला था।

यह भी देखें…ओटीटी पर आज रिलीज होगी “दिल बेचारा” जाने कब, कैसे, कहाँ देख सकते है फ़िल्म!

मनोज कुमार की उपकार, क्रांति और पूरब पश्चिम जैसी लोकप्रिय फिल्मों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है। मनोज कुमार ने बहुत सारी देशभक्ति फिल्मों में काम किया जिसकी वजह से उन्हें 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था। मनोज कुमार ने अपनी पहली फिल्म 1957 में बनाई थी जिसका नाम फैशन था। लेकिन तब उन्हें बहुत कम ही लोग जानते थे फिर उसके बाद 1965 में उनकी लोकप्रिय फिल्म शहीद आई जिसके जरिए उन्हें लोकप्रियता मिली।

यह भी देखें…47 साल के हो गए बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया, इस तरह किया था रानू मंडल को लॉन्च

उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में ही काम किया है वह एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी रहे हैं। देशभक्ति फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने कई सारी देशभक्ति फिल्में बनाई भी है। यही वजह रही कि मनोज कुमार ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर ‘उपकार’ बनाई जो शास्त्री जी के दिए हुए नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर आधारित थी।

यह भी देखें…कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण ने सभी अभिनेत्रियों को छोड़ा पीछे, रचा इतिहास

Exit mobile version