मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मनोज वाजपेयी ‘सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर’ में काम करते नजर आयेंगे। मनोज बाजपेयी और निर्देशक नीरज पांडे की जोड़ी एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौटने जा रही है। ‘सीक्रेट्स’ फ्रेंचाइजी के दूसरे अध्याय के साथ दोनों दर्शकों के बीच एक बार फिर आ रहे हैं। इस सीरीज का निर्माण नीरज पांडे की प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरीटेलर्स कर रही है जबकि इसका निर्देशन राघव जयरथ ने किया है।डिस्कवरी+ ने इस डॉक्यू सीरीज का फर्स्ट लुक जारी कर दिया।
यह भी देखें : टाइगर श्राफ को लेकर स्क्रू ढ़ीला बनायेंगे करण जौहर
इस सीरीज का नाम ‘सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर’ है। सीरीज में मनोज एक बार फिर रोचक तरीके से लोगों को एक अनसुनी दास्तां सुनाने वाले हैं।इस सीरीज को 4 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। नीरज पांडे ने ने कहा, “इस डॉक्यू-सीरीज में गहरे शोध और शानदार स्टोरी टेलिंग के माध्यम से प्रसिद्ध कोहिनूर हीरे की अनसुनी कहानी बताई जाएगी।
यह भी देखें : आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज
सीक्रेट्स ऑफ सिनौली’ की जबरदस्त सफलता के बाद, मैं ‘सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर’ के लिए डिस्कवरी+ और मनोज बाजपेयी के साथ फिर से जुड़कर बेहद खुश हूं। मनोज की असाधारण कहानी कहने की विशेषता उन्हें कोहिनूर की यात्रा को बताने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बनाती है, जिसके बारे में हम में से अधिकांश ने सुना है लेकिन कोई भी उसे अपना नहीं कह सकता। मुझे विश्वास है कि यह ऐतिहासिक यात्रा दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित करेगी।