Tejas khabar

इस मंदिर में आज के ही दिन वर्ष में एक बार होती है मंगला आरती,इस बार नहीं मिलेगा प्रसाद

इस मंदिर में आज के ही दिन वर्ष में एक बार होती है मंगला आरती,इस बार नहीं मिलेगा प्रसाद
इस मंदिर में आज के ही दिन वर्ष में एक बार होती है मंगला आरती,इस बार नहीं मिलेगा प्रसाद

मथुरा। कान्हां की नगरी मथुरा के भारत विख्यात बांके बिहारी मंदिर में आज रात (सोमवार 30 अगस्त ) में कृष्ण जन्म के बाद मंगला के दर्शन रात पौने दो बजे से होगे। बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष में केवल एक बार ही मंगला आरती होती है तथा मंगला के दर्शन होते हैं। बाकी अन्य दिनों में श्रृंगार आदि के दर्शन होते हैं। मंदिर प्रबंधन ने मंगला आरती में होने वाली भीड़ को देखते हुए कोविद-19 के नियमों का पालन करना एवं मास्क लगाना आवश्यक कर दिया है ।

यह भी देखें : जन्माष्टमी पर्व को लेकर सजे घर व मंदिर, तैयारियांं जोरों पर

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि एक बार में सीमित संख्या में ही लोगो को मन्दिर में प्रवेश दिया जाएगा। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार जन्माष्टमी की रात जहां पौने दो बजे दर्शन खुलेंगे वहीं रात एक बजकर 55 मिनट पर पांच मिनट तक आरती होगी। इसके बाद दर्शन साढ़े पांच बजे तक खुले रहेंगे।

यह भी देखें : नई नवेली दुल्हन की तरह सज रही है मथुरा, 3 दिन तक चलेगा कृष्णोत्सव

वर्ष में एक बार ही बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन खुलने का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि बिहारी जी महाराज नित्य निधिवन में महारास के लिए जाते हैं तथा वहां से आकर देर में सोते हैं इसलिए ही वे देर में उठते हैं और यही कारण है कि मंदिर के दर्शन श्रंगार सेवा से खुलते हैं जिसमें दस मिनट बाद श्रंगार आरती होती है। उधर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर संस्थान की ओर से वितरित किए जाने वाले प्रसाद का कोविद के कारण इस बार वितरण नही होगा।

Exit mobile version