अयोध्या । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले महीने सरयू एक्सप्रेस में मारपीट कर महिला हेड कांस्टेबल को घायल करने वाले इनामी अपराधी को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद मार गिराया जबकि दो को घायलावस्था में धर दबोचा गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 29-30 अगस्त की रात्रि सावन मेला के दौरान कुछ बदमाशों ने सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी।
यह भी देखें : डॉक्टर के गलत इलाज से युवक की मौत
इसी क्रम में एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इनायत नगर क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी जिसे अनसुना करते हुये बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश आजाद और विशंभर दयाल घायल हो गये मगर मुख्य आरोपी अनीश खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और पूरा कलंदर क्षेत्र में उसे एक बार फिर आत्मसमर्पण करने को कहा मगर बदमाश ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। अनीश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुयी है।