चार साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वाला गिरफ्तार
इटावा ।सोमवार को भरथना पुलिस द्वारा चार वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने वाले आरोपी। को गिरफ्तार कर लिया गया । थाना कोतवाली भरथना में दर्ज कराए गए मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोप।लगाया था कि उसकी चार वर्षीय नाबालिग बच्ची पास में ही बन रहे जहारबीर के मंदिर के पास खेल रही थी ।
यह भी देखें : संदिग्धावस्था में युवा किसान की वन विभाग की नर्सरी पर करंट से मौत
उसी समय शाम 5: 30 बजे सरनाम पुत्र राम सिंह निवासी जबरपुर द्वारा मेरी पुत्री के साथ दुराचार किया गया है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना भरथना पर मु0अ0स0 पाक्सो एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना से पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उमरसेडा पुल के पास से अभियुक्त सरनाम पुत्र रामसिहं को गिरफ्तार किया गया ।