24 अगस्त को इटावा के उसराहार क्षेत्र में दो नाबालिग दोस्त छात्रों ने लगातार मिल रही धमकी के चलते एक ही पेड़ पर लगा ली थी फांसी
इटावा। जिले के उसराहार थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को दो नाबालिग छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने छात्रों को डरा धमका कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें : मां से प्रेम प्रसंग के चलते बेटे ने अधेड़ की हत्या कर शव कर दिया था दफन
उसराहार थाना क्षेत्र के नगरिया महुआ गांव निवासी ऋषि कुमार उर्फ अंकुल यादव तथा आकाश कमल द्वारा अपने खेत पर स्थित आम के पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर एक साथ फांसी लगा ली गई थी। इस संबंध में मृतक आकाश कमल के पिता राकेश बाबू कोरी की तहरीर पर गांव के ही दर्शन सिंह यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने के सात एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी देखें : माफिया , गैंगेस्टर विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध बिल्डिंगों पर बुल्डोजर चला
दर्शन सिंह पर आरोप है कि वह दोनों लड़कों की दोस्ती के खिलाफ था और इसके लिए वह उन्हें लगातार धमकाता रहा है। यही नहीं उसने छात्रों के परिजनों को भी पूर्व में धमकी दी थी। नतीजतन डर के चलते दोनों छात्रों ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी दर्शन सिंह यादव पुत्र बेचेलाल यादव निवासी ग्राम महुआ नगरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें : दबंग के धमकाने पर दो नाबालिग दोस्तों ने की थी खुदकुशी