Tejas khabar

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी,कई मसलों पर हुई बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी,कई मसलों पर हुई बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी,कई मसलों पर हुई बातचीत

पीएमओ की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी,फोटो भी किए जारी

नई दिल्ली । संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में मचे घमासान बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार शाम को राजधानी पहुंची सुश्री बनर्जी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि सुश्री बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ट्वीट के साथ दोनों नेताओं का फोटो भी जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी टीका टिप्पणी हुई थी और उसके बाद दोनों की विधिवत रूप से यह पहली मुलाकात थी।

यह भी देखें : मामूली विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा

बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह शिष्टाचार के नाते प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आई थी और इसके लिए उन्होंने पहले से समय मांगा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति और टीकाकरण तथा अन्य दवाओं की उपलब्धता के संबंध में बातचीत हुई।

पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा

मुख्यमंत्री ने बातचीत में राज्य का नाम बदलने से संबंधित विषय पर भी बात की।सुश्री बनर्जी ने कहा की सरकार को पेगासस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए और इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की जानी चाहिए। तृणमूल नेता ने इससे पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की। उनका विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

यह भी देखें : ग्रामीणों ने प्रगति सिंह को चुना बडेरा का कोटा डीलर

Exit mobile version