- वायरल वीडियो औरैया के एरवाकटरा क्षेत्र का मिला
- एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रील बनाने वालों को दबोचा
- एरवाकटरा पुलिस ने तीनों युवकों को जेल भेजा
औरैया। जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें तीन युवक एक बाइक पर बैठे हुए हैं साथ ही एक युवक के हाथ में 315 बोर का तमंचा भी है। वीडियो में बाइक सवार ये युवक फिल्मी गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और सम्बंधित थानाध्यक्ष को कार्यवाही के आदेश दिए।इस पर पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें : डोर टू डोर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सेवा मित्र पोर्टल से जुड़े सेवा प्रदाता
अक्सर सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने के चक्कर में लोग अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते दिख जाते हैं। जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाता है।इस तरह की घटनाओं के तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी युवाओं में हथियारों का शौक और भौकाल दिखाना बंद नहीं हो रहा है। औरैया जिले में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ एरवाकटरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
यह भी देखें : वर्ष 2022 -23 के लिए “गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन, यह होंगे पात्र
वायरल वीडियो में तीन युवक इंस्टाग्राम रील बनाते हुए देखे गए। वीडियो में तीनों युवक बाइक पर बैठे हुए हैं और एक फिल्मी गाना बज रहा है और बाइक के पीछे बैठा एक युवक 315 बोर का अवैध हथियार लिए है। जिसके बाद तत्काल एसपी चारु निगम ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और संबंधित थानाध्यक्ष को कारवाई के आदेश दिए। वीडियो के आधार पर थानाध्यक्ष ने तीनों लड़कों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।