21 अगस्त से चलाया जायेगा मिशन शक्ति फेज – 3
औरैया । महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-तीन का 21 अगस्त से आरंभ किया जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि मिशन शक्ति फेज-एक और फेज-दो के सफल क्रियान्वयन के बाद मिशन शक्ति फेज-तीन का आयोजन 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। इस संदर्भ में संबंधित विभागों के लिए विभिन्न लक्ष्यों के निर्धारण किया गया है।
यह भी देखें : जमींन के बटवारे को लेकर भिड़े भाई एक ने मर पीट कर किया घायल
जिलाधिकारी ने कहा कि लैंगिक आधारित संवेदीकरण, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, विभिन्न पर्वो के कार्यक्रम, थानों पर कार्यक्रम तथा पंचायत स्तर पर जागरूकता उत्पन्न किए जाने संबंधी कार्यक्रम संपन्न किए जाएं। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न स्तरों पर शासन स्तर से संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों का चयन व प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। मिशन शक्ति फेस 3 वृहद अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठन, विभिन्न महिला संगठनों, मीडिया तथा जागरूक समाजसेवियों का सहयोग लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण और स्वावलंबन शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है।
यह भी देखें : विद्यालय में सभी कार्य की कार्ययोजना बनाकर करे – प्रांतीय संगठन मंत्री
मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में चेतना बढ़ाना और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सहभागिता को बढ़ाना है। महिलाएं वास्तव में स्वावलंबी तभी हो पाएंगी, जब अपने विषय में फैसले वे स्वयं लेंगी। इसलिए हम सबको मिलकर महिलाओं के सशक्तीकरण और उनमें जागरूकता के लिए प्रयास करना होगा, जो कि इस मिशन का उद्देश्य है। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 1090 के प्रचार-प्रसार, महिला टीकाकरण कैंप के आयोजन और एलिम्को कैम्प के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
यह भी देखें : महिला ने ससुराली जनो पर दहेज़ उत्पीड़न का लगाया आरोप
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग कार्ययोजना के अनुसार लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दें, ताकि मिशन शक्ति के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत इन विभागों द्वारा मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग आदि शामिल हैं।
यह भी देखें : ससुराल से संदिग्ध अवस्था में गायब हुई हुई विवाहिता ,मायके पक्ष ने कराई गुमशुदगी