Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्राचीन देवकली मंदिर परिसर को पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य करते हुए बनाये आकर्षक

प्राचीन देवकली मंदिर परिसर को पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य करते हुए बनाये आकर्षक

by Tejas Khabar
प्राचीन देवकली मंदिर परिसर को पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य करते हुए बनाये आकर्षक
  • भक्तों एवं यात्रियों के लिए यात्री निवास के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं हो सुनिश्चित
  • आगंतुकों के लिए पार्किंग में बेंच, झूला व लाइट की व्यवस्था हो आकर्षक

औरैया । जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपद के प्राचीन देवकली मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्य के संबंध में स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए होने वाले निर्माण कार्य कराये जाने हेतु स्थल चयन के साथ-साथ आगणन तैयार करने तथा कार्य की स्वीकृति आदि प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराये, जिससे कार्य अभिलंब प्रारंभ हो सके।

यह भी देखें : सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करती है कला : योगी

उन्होंने कहा कि यमुना आरती घाट (आरती स्थल), स्वागत द्वार, पाथ-वे, यात्री निवास/सत्संग भवन का कार्य आकर्षक और दर्शनीय हो जिससे आगंतुकों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए स्वीकृति उपरांत समय से कार्य पूर्ण कराये जिससे आगंतुकों /यात्रियों को उसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment