Home » वीजीएम डिग्री कॉलेज के प्रोफ़ेसर इफ्तिखार हसन को उप्र के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

वीजीएम डिग्री कॉलेज के प्रोफ़ेसर इफ्तिखार हसन को उप्र के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

by
वीजीएम डिग्री कॉलेज के प्रोफ़ेसर इफ्तिखार हसन को उप्र के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

दिबियापुर। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विवेकानंद ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दिबियापुर के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य डॉक्टर इफ्तिखार हसन को राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़ के आईएएस पीसीएस के विद्यार्थियों को अभ्युदय कोचिंग के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा एवम् साक्षात्कार तक सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन पैनल के साथ मिलकर मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे 22 प्रतिभागियों का यूपी पीसीएस एवम 6 का आईएएस में चयन हुआ।

यह भी देखें : एक विचित्र पहल के पदाधिकारियो ने यमुना तट पर किया पौधारोपण

वर्ष 2022 में सभी वर्गों के लिए समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्य्मंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से कुल 95 प्रतिभागियों का यूपी पीसीएस में और 25 प्रतिभागियों का यूपीएससी के द्वारा आईएएस और आईपीएस में चयन हुआ है।

इन्हीं परिणामों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों और और उनकी चयन में सहयोग करने वाले विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों को लोक भवन लखनऊ में सम्मानित किया।

यह भी देखें : लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हमें सजग रहकर करना होगा काम:अखिलेश

ध्यातव्य है कि डॉक्टर इफ्तिखार हसन मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित औरैया जिले में अभ्युदय योजना के जिला प्रशासन द्वारा नामित कोर्स कोऑर्डिनेटर भी है। जिला समाज कल्याण विभाग तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री इंदिरा सिंह जी द्वारा पूर्ण सहयोग के कारण अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित दिबियापुर सेंटर से 3 विधार्थियो का एस.आई.,एसएससी एवम लेखपाल पद पर चयन हुआ है। प्रोफ़ेसर इफ्तिखार हसन को उनके द्वारा प्रतिभागियों को कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में वीजीएम परिवार के समस्त सम्मानित सदस्यों, मित्रों एवम जनपद औरैया के सम्मानित नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News