औरैया । कोरोना काल में छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेंडरों/मजदूरों ने अपना व्यवसाय खो दिया था, उनको पुनः अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने का एक जरिया प्रदान किया है। यह विचार जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शहीद पार्क में पीएम स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर रखे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय मजदूरों/वेंडरों आदि को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं के विषय में जानकारी दी और कहा कि अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक करें।
यह भी देखें : लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगायेगा राजग: राजनाथ
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एल डी एम से कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायी, रेहड़ी-पटरी मजदूर आदि के ऋण पत्रावलियों को सरल व्यवस्था के तहत स्वीकृत करने की प्रक्रिया करें जिससे की एक ऋण के लिए किसी भी मजदूर को बार-बार बैंक के चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा कि आज के इस स्वनिधि महोत्सव को सफल बनाने के लिए यहां पर लगे हुए पीएम स्वनिधि पंजीकरण स्टॉल, ऋण स्वीकृति हेतु बैंक स्टॉल, उद्यम पंजीकरण स्टॉल में जाकर अपना लाभ प्राप्त करें साथ ही आंगनवाड़ी व समूह की महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टॉल में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखें और अपना व्यवसाय शुरू करने की सलाह लें।
यह भी देखें : योगी सरकार जल्द लाएगी पहली एम सैंड पॉलिसी
अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित ने पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2020 में किया गया था और कई लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रथम ऋण दस हजार रुपए 12 माह की किस्त के साथ और प्रथम ऋण को शर्तों के साथ पूर्ण करने के पश्चात दूसरा ऋण बीस हजार रुपए एवं इसी प्रकार से तृतीय ऋण पचास हजार रुपए तक का देने का प्रावधान है।
यह भी देखें : बाबा आनंदेश्वर मंदिर प्रांगढ़ में हुई मां गंगा की महाआरती
कार्यक्रम के दौरान स्वनिधि योजना में बैंकों द्वारा ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा चेक प्रदान की गई, साथ ही स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत डिजिटल लेनदेन प्रशस्ति पत्र एवं स्वनिधि योजना के तहत पंजीकृत प्रमाण पत्र व शॉल ओढ़ाकर वेंडरों व मजदूरों को सम्मानित किया गया। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने शहीद पार्क परिसर में विभिन्न महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टालों पर उत्पादित सामग्री का अवलोकन कर सराहना की तथा लखनऊ से आई सांस्कृतिक पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।