Tejas khabar

मास्क को बनाइए जिंदगी का ढाल

औरैया: बिधूना क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह ने बुधवार को बिधूना कस्बे में दुकानदारों राहगीरों को मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में ढील दी गई है तो हमें अब और ज्यादा सचेत रहना होगा। संक्रमण से बचाव के लिए हर हाल में मास्क लगाएं और इससे जीवन का ढाल सुरक्षा कवच बनाएं। समाजसेवी मंजू सिंह ने बिधूना चौराहे पर प्रत्येक दुकानदार ,राहगीर, पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों, हाथ ठेला दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। उधर दिबियापुर क्षेत्र में सवर्ण समाज सेवा संगठन और सक्षम संस्था से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार क्षेत्र में मास्क का वितरण किया जा रहा है। संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं लगातार मास्क तैयार करने के अभियान में जुटी हुई हैं। सक्षम के पंकज तिवारी ने बताया कि लगभग 5 हजार लोगों को मास्क वितरित किए जा चुके हैं।

खेलते समय टब में गिरने से मासूम की मौत

औरैया निवासी कोरोना मरीज की रिम्स सैंफई में मौत

Exit mobile version