- बैठक को सम्बोधित करते प्रांतीय संगठन मंत्री
- प्रधानाचार्य कार्ययोजना क्रियान्वयन बैठक का समापन
दिबियापुर । त्रिदिवसीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना क्रियान्वयन की त्रिदिवसीय बैठक का समापन सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा कि हम सबको विद्यालय में सभी कार्य कार्ययोजना बनाकर करने चाहिए, इस कोरोना की घड़ी में जो हमने साहस और सामर्थ्य के साथ शिक्षण करवाया है, अब आगे हम सबको कड़ी से कड़ी चुनौतीयो का सामना करना होगा, अब हम सबको ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन शिक्षण भी करवाना होगा।
यह भी देखें : महिला ने ससुराली जनो पर दहेज़ उत्पीड़न का लगाया आरोप
आत्मनन्द जी ने तीनों दिन की बैठकों की समीक्षा की व सभी संकुल की आगे की क्या क्या योजनाएं है उनके बारे में संकुल प्रमुख के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। आये हुए सभी अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने प्रकट किया। इस अवसर पर सुनील जी प्रदेश संगठन मंत्री विद्या भारती कानपुर प्रांत, आत्मानंद जी प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत, भगवान सिंह जी संभाग निरीक्षक कन्नौज , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह, प्रबंधक राघव मिश्र, सहप्रबंधक डॉ श्याम जी गुप्त , दिबियापुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक कुमार शर्मा, प्रधानचार्य सुशील कुमार उपस्थित रहे ।
यह भी देखें : ससुराल से संदिग्ध अवस्था में गायब हुई हुई विवाहिता ,मायके पक्ष ने कराई गुमशुदगी