Site icon Tejas khabar

दिबियापुर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तीसरी आंख से होगी निगरानी

दिबियापुर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तीसरी आंख से होगी निगरानी

दिबियापुर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तीसरी आंख से होगी निगरानी

दिबियापुर। अब नगर के प्रमुख चौराहे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यहां पुलिस प्रशासन ने चारों रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जल्द की अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। नगर के प्रमुख फफूंद चौराहा पर पुलिस ने चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इन कैमरों का सीधा कनेक्शन दिवियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में किया है।

यह भी देखें : डेढ़ लाख करोड़ जीएसटी संग्रह के लिए मिशन मोड में हो प्रयास: योगी

वहां बैठकर प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी फफूंद चौराहे पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख सकेंगे थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार गुंजन चौराहे पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इन सभी कैमरे को वाई फाई के माध्यम से थाने में लगे स्क्रीन से जोड़ लिया जाएगा। प्रमुख बाजारों एवं गलियों में दुकानदारों से भी अधिकाधिक सीसीटीवी लगवाने का आग्रह किया जा रहा है ताकि कोई आपराधिक घटना होने पर अपराधी बच न सके। बताया कैमरे लग जाने से कई आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Exit mobile version