Tejas khabar

औरैया में अनियमित्ता पर दो प्रधानों पर बड़ी कार्रवाई,सचिव सस्पेंड

औरैया: जिले में शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा करायी जांच के बाद मई-मानपुर के प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार निलंबित कर दिए गए जबकि यहां के ग्राम पंचायत अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है। मलगंवा के प्रधान से 6,36,050 रुपयों की वसूली निर्धारित करने के साथ खातों पर रोक के अलावा छह अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय पूर्ण न कराने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मिली शिकायतों की जांच कराने के बाद ब्लाक औरैया व अजीतमल की नौ ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत औरैया ब्लाक की ग्राम पंचायत मई-मानपुर के प्रधान नरसिंह के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही मिलने पर उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को निरस्त करने के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें…रिवाल्वर नगदी ले गए चोर राइफल छोड़ गए

इसी प्रकार ब्लाक अजीतमल की ग्राम पंचायत मलगंवा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बनने वाले शौचालयों के निर्माण में पाई गई अनियमितताओं के सापेक्ष 6,36,050 रुपए की वसूली निर्धारित करने के साथ सभी खातों पर रोक लगाने, वसूली के लिए नोटिस जारी करने तथा वसूली न होने की दशा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के आदेश दिए हैं। अजीतमल ब्लाक की ग्राम पंचायत चंदनापुर दयालसिंह, दहियापुर, बरूआई, शहबाजपुर, सेंगन पुट्ठा व बिरूहनी में केन्द्र/राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय निर्माण में पाई गई खामियों को एक सप्ताह में पूर्ण करने तथा समय अंतर्गत कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित प्रधान व संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत सांफर में आरइएस के अवर अभियंता वीडी वर्मा को समस्त शौचालयों की पुनः जांच कर तीन दिन में जांच आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

यह भी देखें…लॉक डाउन के उल्लंघन पर दुकानदारों के कटे चालान

Exit mobile version