Home » उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा,ताजमहल देख कर लौट रहे पति पत्नी बेटी समेत 5 लोगों लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल

उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा,ताजमहल देख कर लौट रहे पति पत्नी बेटी समेत 5 लोगों लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल

by
उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा,ताजमहल देख कर लौट रहे पति पत्नी बेटी समेत 5 लोगों लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल
  • लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
  • टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंची
  • उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र का मामला
  • दो मासूम समेत तीन गंभीर घायल
  • तीनों घायलों को लखनऊ भेजा गया

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में शुक्रवार शाम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार एक कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी लेने में जा पहुंची और सामने से आ रही कार से भिड़ गई। इस हादसे में डिजायर कार सवार पांच लोगों की जहां मौत हो गई वहीं दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें स्थानीय अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी देखें : उसका मफलर जब से मिला, अपना दुपट्टा भूल गई…

हादसा औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 266 पर हुआ। भिड़ंत में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि आगरा की ओर से बने आने वाली डिजायर कार सवार बाराबंकी के रहने वाले थे परिजनों ने बताया कि सभी लोग आगरा ताजमहल देखने गए थे जहां से परिवार वापस लौट रहा था |

यह भी देखें : औरैया के रामरूप द्विवेदी ने झारखंड में फैलाई हिंदी की चमक

इस हादसे में बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर निवासी 40 वर्षीय दिनेश कुमार तथा उनकी पत्नी अनीता ,9 साल की बेटी गौरी एवं साली प्रीती तथा सास शांति की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा लक्ष्य बीर व आर्यन एवं एक अन्य साली प्रिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर दोनों छतिग्रस्त कारों को एक्सप्रेस वे से हटाकर ट्रैफिक क्लियर कराया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News