Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में खराब बीज से बर्बाद हुयी मक्का की फसल

इटावा में खराब बीज से बर्बाद हुयी मक्का की फसल

by Tejas Khabar
इटावा में खराब बीज से बर्बाद हुयी मक्का की फसल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में किसानो ने आरोप लगाया है कि घटिया बीज की आपूर्ति से उनकी मक्का की फसल बर्बाद हो गयी है। मक्का फसल बर्बाद होने से गुस्साए दर्जनों किसानों ने एकजुट होकर सैफई की उप जिलाधिकारी श्रीमती दीपशिखा को एक ज्ञापन देकर के मक्का बीज सप्लाई करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी और बड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजे की मांग की है। सैफई की उप जिलाधिकारी श्रीमती दीप शिखा ने बताया कि उनके समक्ष दर्जनों किसानों ने एक प्रार्थना पत्र देकर के मक्का फसल खराब होने का आरोप लगाकर मक्का बीज सप्लाई करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई है।

यह भी देखें : मंदिर की छत से पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी: चंपत राय

इस सिलसिले में कृषि विभाग के उपनिदेशक को अवगत करा दिया गया है, मक्का बीज सप्लाई करने वाली एजेंसी के खिलाफ कृषि विभाग की ओर से कार्यवाही उनके स्तर पर अमल में लाई जाएगी इसलिए यह मामला उनके यहां भेजा गया है। पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्होंने बीज खरीद केंद्र से मक्के का बीज लिया था लेकिन बीज सप्लाई करने वाली कंपनी ने उन्हें खराब बीज दे दिया जिसकी वजह से उनकी फसल बर्बाद हो गई। किसान रामवृक्ष यादव ने बताया कि उन्होंने और इलाके के दर्जनों किसानों ने सैफई ब्लॉक के कृषि संसाधन केंद्र से बीज लेकर मक्के की फसल बोई थी लेकिन खराब बीज के कारण उनकी फसल में दाना ही नहीं पड़ा जिसकी वजह से उनकी और अन्य किसानों की सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो गई।

यह भी देखें : ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: योगी

उन्होंने बताया कि सैफई इलाके के चौबेपुर, झींगुपुरा,नगला हरनाथ,नगला भूरे, भटपुरा, बिहारी समेत सैकड़ो किसानों की सैकड़ो बीघा में बोई मक्का फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने बताया कि एक-एक किसान का करीब करीब डेढ़ डेढ़ लाख रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ है। उप कृषि निदेशक आर.एन.सिंह ने बताया कि सैफई इलाके के दर्जन भर गांव के किसानो की ओर से उनके समक्ष मक्का की फसल खराब होने का आरोप लगाकर शिकायत की गई है,पीड़ित किसानों ने कहा है कि जिस एजेंसी के माध्यम से मक्का बीज खरीदा गया है उस एजेंसी ने उनको खराब मक्का बीज प्रदान किया है जिस कारण मक्का फसल बर्बाद हो गई है, मक्का सप्लाई करने वाली एजेंसियों से संपर्क स्थापित करके पीड़ित मक्का किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

You may also like

Leave a Comment