Tejas khabar

महोबा: घर से बरामद हुए महिला और उसके तीन बच्चों के शव

महोबा: घर से बरामद हुए महिला और उसके तीन बच्चों के शव
महोबा: घर से बरामद हुए महिला और उसके तीन बच्चों के शव

महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार सुबह एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव घर से बरामद किए । पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने यहां बताया कि कुलपहाड़ कस्बे के कठबरिया मोहाल में कल्याण सिंह यादव की पत्नी सोनम (35), पुत्र विशाल(11) तथा पुत्रियों आरती (09) व अंजलि (07) के शव उनके घर मे बंद कमरे से बरामद किए गए।

यह भी देखें : कानपुर में अवसादग्रस्त डाक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या की

तीनो मृतक बच्चों के शव कमरे में बिस्तर पर पड़े थे जबकि महिला का शव छत के कुंडे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सभी मृत बच्चों के शरीर मे कई जगह चोट एवं गले मे रस्सी के रगड़ने का भी निशान देखा गया है। जिससे उनकी हत्या किए जाने की आशंका बलवती हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला और उसके बच्चों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नही है। ससुराल के लोग सोनम के विक्षिप्त होने की जानकारी दे रहे है।

यह भी देखें : नरेगा में काम कर रहे मजदूर की अचानक बिगड़ी हालत – मौत

उनके मुताबिक भूत.प्रेत के फेर से ग्रसित महिला ने अपने तीनो बच्चों की हत्या करने के उपरांत फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवो को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा है और मामले की जांच शुरू की है।

यह भी देखें : दुकान में लगी आग हजारों का सामान हुआ राख

इस बीच घटना की सूचना मिलने पर नरेडी गांव के निवासी महिला के मायके पक्ष के लोग भी कुलपहाड़ पहुंचे है। उन्होंने घटना पर सवाल खड़े करते हुए ससुराल पक्ष पर सोनम व उसके बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई भान सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें घटना की सूचना काफी देर से दी गई। भानसिंह के मुताबिक सोनम व कल्याण के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व दोनों पक्षो ने एकत्रित होकर पति और पत्नी को समझा बुझा कर शांत करा दिया था।

Exit mobile version