तेजस ख़बर

मोदी की सभा के लिये महोबा जिला प्रशासन ने मांगी 1600 बसें

मोदी की सभा के लिये महोबा जिला प्रशासन ने मांगी 1600 बसें
मोदी की सभा के लिये महोबा जिला प्रशासन ने मांगी 1600 बसें

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले लोगों के लिये जिला प्रशासन ने रोडवेज से 1600 बसें मांगी है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री की रैली में चित्रकूट धाम मंडल के सभी चारो जिलों हमीरपुर,बांदा,महोबा व चित्रकूट के विभिन्न सरकारी योजनाओं के करीब एक लाख लाभार्थियों को पहुचाये जाने के लिए भारी संख्या में संसाधनों की आवश्यकता है। इसके लिये आरटीओ के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर की बसों व हल्के वाहनों का प्रबंध कराया जा रहा है।

यह भी देखें : शब्दगंगा शुद्धि अभियान संस्थान व सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में 16वाँ विराट कवि सम्मेलन

इसके बाद भी हो रही वाहनों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम से बसें मांगी गई है। जिलाधिकारी के अनुसार रोडवेज के प्रबंध निदेशक को इस सम्बंध में एक पत्र प्रेषित करके बसों को 18 नवम्बर तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बांदा पहुचाये जाने का अनुरोध किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली में सीमावर्ती मध्य प्रदेश के अलावा आसपास के जिलों से दो लाख से अधिक भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यह भी देखें : अमित शाह से भाजपा को मिले 2022 में कामयाबी के लिए 22 मंत्र

इसके मद्देनजर मुख्यालय में पुलिस लाइन के निकट स्थित रैली स्थल के पंडाल में लोगो के बैठने के लिए एक लाख कुर्सियों का प्रबंध किया गया है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पहुंचाने और उन्हें सकुशल वापस ले जाने की जिम्मेवारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दुकानदारों को सौपी गई है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जा रही है।

यह भी देखें : लैपटॉप ही नहीं सरकार भी चलाना आता है मुख्यमंत्री को

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 नवम्बर को बुंदेलखंड दौरे में झांसी के साथ महोबा पहुंचने का कार्यक्रम तय है। मोदी यहां पेयजल एवम सिंचाई सुविधाओ के लिए सिंचाई विभाग द्वारा करीब 3200 करोड़ की भारी भरकम लागत से तैयार की गई बुंदेलखंड की सबसे बड़ी अर्जुन सहायक परियोजना के साथ ही यहां की कुछ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया जाएगा।

Exit mobile version