तेजस ख़बर

श्री चरणों का अनुग्रह मिल जाए तो दुनिया में सिर्फ परमात्मा ही परमात्मा दिखता: परमपूज्य चिन्मयानंद बापू

'श्री विष्णु महायज्ञ' का दूसरा दिन

‘श्री विष्णु महायज्ञ’ का दूसरा दिन

नोएडा: महर्षि आश्रम, सेक्टर-110, नोएडा, स्थित रामलीला मैदान में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दिव्य प्रेरणा से राष्ट्र की समृद्धि, शांति और विकास के लिए ‘श्री विष्णु महायज्ञ’ के साथ परमपूज्य चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से द्वितीय दिवस कथा का श्रवण करने का अवसर श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ । श्रीमद् भागवत कथा में परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने कहा कि “ यदि हमें कथा का एक बार नशा लग जाए और परमात्मा के श्री चरणों में हमारा अनुग्रह हो जाए तो दुनिया में फिर हमें कुछ भी जंचता नहीं है सिर्फ परमात्मा ही परमात्मा दिखता है ” श्री सूत जी द्वारा ईष्ट देव पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए पूज्य चिन्मयानंद बापू जी ने कहा  “कथा हमको यह सिखाती है कि हम पूजा सबकी करें लेकिन अपना विश्वास किसी एक देवता के श्री चरणों में ही रखें तभी हमारी भक्ति सार्थक है।”

यह भी देखें: झोपड़ी में खेल रही बच्ची को सांप ने काटा मौत

नोएडा: महर्षि आश्रम, सेक्टर-110, नोएडा, स्थित रामलीला मैदान में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दिव्य प्रेरणा से राष्ट्र की समृद्धि,

भागवत कथा के द्वितीय दिवस पंडाल में आये हुए श्रद्धालुओं में भक्ति भाव देखते ही बन रहा था, जहां श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते हुए भक्त मस्ती में झूमते हुए भी नजर आये । आज इस कार्यक्रम में मदन चौहान, विधायक, गड़मुक्तेश्वर विधानसभा, पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार, का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष, महर्षि संस्थान, पूज्य हिमा श्रीवास्तव जी, श्री राहुल भारद्वाज, उपाध्यक्ष, महर्षि संस्थान, पंकज शर्मा, सह सरंक्षक, आयोजन समिति, श्री यादवेंद्र सिंह यादव, अध्यक्ष, प्रबंध समिति, श्री शिशुपाल सिंह, श्री विनोद दीक्षित, श्री शिशिर कान्त, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री श्रीकांत ओझा, श्री एसपी गर्ग, श्री ललन पाठक, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री गिरीश अग्निहोत्री, कार्यक्रम संयोजक, श्री रामेन्द्र सचान, कार्यक्रम संयोजक और श्री संतोष वर्मा के साथ समस्त महर्षि परिवार और भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।

Exit mobile version