प्रयागराज में संदिग्धावस्था में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का निधन

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में संदिग्धावस्था में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का निधन, पंखे से लटका मिला शव

By

September 20, 2021

प्रयागराज में संदिग्धावस्था में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का निधन

प्रयागराज। देश भर में अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी का संदिग्धावस्था में आज निधन हो गया, उनका शव अल्लापुर बाघम्बरी गद्दी मठ के एक कमरे में पंखे से लटका मिला। वह 58 वर्ष के थे।पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके पर डाॅग स्क्वाड़ और फारेंसिक टीमें जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी मठ से संबधित लोगों से भी पूछताछ कर रहे है।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी देखें : सीएम की कुर्सी संभालते ही चरणजीत सिंह चन्नी का महिला आयोग ने मांगा इस्तीफा

अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत स्वामी हरिगिरी ने कहा कि अभी कुछ बताने का समय नहीं है। सभी साधु-संत फिलहाल गहरे शोक में हैं।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्री गिरि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इस घटना को लेकर नि:शब्द हैं। श्री मौर्य ने कल ही प्रयागराज में महंत गिरि से मुलाकात की थी और उनके साथ पूजा-अर्चना की थी। संत समाज ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है और संदिग्ध परिस्थितियों में हुए उनके देहावसान की घटना की पूरी जांच की मांग की है।

यह भी देखें : 1 महीने के अंदर इटावा में दूसरी बार फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी पलटी, एक की गई जान, 44 डिब्बे हुए डिरेल

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वह बाल स्वभाव में रहते थे और उनके आत्महत्या करने की आशंका प्रतीत नहीं होती। उन्होंने भी इस मामले की गहराई से तहकीकात कराने की मांग की है।इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्ववीट कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेंद्र गिरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति बताया। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख: सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।

यह भी देखें : पर्वाधिराज पयुर्षण महापर्व का विधान के साथ किया समापन