Tejas khabar

“महामाई मैया मंदिर पुस्तक का हुआ विमोचन “

"महामाई मैया मंदिर पुस्तक का हुआ विमोचन "
महामाई मंदिर प्रांगण में पुस्तक का विमोचन करते बना जी तोमर व अन्य

औरैया । दिबियापुर में लोगों की आस्था के केंद्र बने जनपद के सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में से एक महामाई मन्दिर पर केंद्रित पुस्तक “महामाई मैया मन्दिर,औरैया ” का रविवार को मंदिर प्रांगण में महिमा महामाई फिल्म प्रोडक्शन डायरेक्टर बना जी तोमर के साथ मौजूद हस्तियों ने विमोचन किया।पुस्तक का लेखन पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री ने किया। पुस्तक में बताया गया कि मन्दिर प्राचीन होने के साथ ही अनेक ऐतिहासिक उतार चढ़ाव का साक्षी भी रहा है

यह भी देखें : हवन पूजन एवं सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन कर नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

पुस्तक विमोचन समारोह की अध्यक्षता ख्यातिलब्ध हिन्दी विद विवेकानंद ग्रामोद्योग ,दिबियापुर के निवर्तमान प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री वृजेश शुक्ला भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ,शिक्षक जगदीश सिहं यादव, बना जी तोमर, अनंदनाथ गुप्ता, शिव प्रकाश अग्निहोत्री, कपिल गुप्ता अनुराग गुप्ता आलोक गुप्ता रमाकांत अवस्थी के के चतुर्वेदी डॉ सक्षम सेंगर अर्पित दुबे फ्लोरिडा यूनीवर्सटी अमेरिका में प्रोफेसर जिज्ञासु शुक्ला सोमेश इन्द्रेशअग्निहोत्री समेत सैकड़ो गणमान्य जनो की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन उक्त पुस्तक के सम्पादक डॉ गोविन्द द्विवेदी ने किया।

यह भी देखें : 5 अप्रेल तक जमा करा दें अपना आवेदन

इस अवसर पर अविनाश अग्निहोत्री ने मन्नत पूरी हो जाने के कारण महामाई को चांदी का क्षत्र अर्पित किया एवं झंडा चढ़ाया, कन्या पूजन, महिलाओं को श्रृंगार सामग्री दान के उपरांत अग्निहोत्री जी द्वारा आयोजि भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।सबसे अंत में अविनाश जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।बताते चलें कि मुंबई में रह रहे बना जी तोमर ने महिमा महामाई के नाम से एक फिल्म तैयार की है जिसे बहुत पसंद किया गया है।

Exit mobile version