Tejas khabar

मैगी बनी काल,गंगा बैराज मै डूबने से 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत मदद न होते देख दोस्त हुआ बेहोश

मैगी बनी काल,गंगा बैराज मै डूबने से 17 वर्षीय छात्र की  हुई मौत मदद न होते देख दोस्त हुआ बेहोश
मैगी बनी काल,गंगा बैराज मै डूबने से 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत मदद न होते देख दोस्त हुआ बेहोश

अछल्दा । शुक्रवार की सुबह कानपुर के गंगा बैराज में अपने दोस्त के साथ गंगा बैराज पर सुबह 7 बजे इंटरमीडिएट का छात्र मैगी खाने के लिए गया हुआ था तभी गंगा मे नहाने के लिए नीचे उतर कर नहाने लगा पैर फिसलने से दलदल में चला गया जिससे वह पानी मे तड़पने लगा दोस्त ने देखकर भाग कर देखा और वह खुद बेहोश हो गया। गोताखोर की मदद से शव को गंगा से निकाल कर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर पिता को सुपर्द किया गया।

यह भी देखें : सीएम हेल्प लाइन पर की सडक निर्माण की मांग

अछल्दा थाना क्षेत्र के गाँव दुहल्ला निवासी योगेश्वर उर्फ ईशु (उम्र 17 साल) पुत्र शिवरतन चौहान जो कि कानपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मे इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था अपने दोस्त स्वनेम सिंह के साथ सुबह 7 बजे मैगी खाने का प्रोग्राम बना के गंगा बैराज को गये। तभी योगेश्वर के मन मे गंगा नहाने की इच्छा हुईं तो अचानक गहरे गड्ढे में चला गया। डूबते हुए दोस्त ने देखा तो जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगा लेकिन वहाँ कोई मदद के लिये नही आया ओर दोस्त को डुबते हुए |

यह भी देखें : पीएम मोदी ने छात्रों से सीधा किया संवाद

वह बेहोश हो गया कुछ देर बाद जब वह उठा तब उसने अपने दोस्त की डूबने की सुचना मछुआरे को दी मछुआरे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार गौताखोरो की मदद से कई घंटे बाद शव को बाहर निकाल कर उनके पिता शिवरतन चौहान को सूचना दी।वही गांव के लोग कानपुर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने पैतृक गांव दुहल्ला ले आये।जहाँ घर वालों में शव देखते ही कोहराम मच गया घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।शिवरतन चौहान के दो लड़के है जिसमे छोटा भाई हर्षवर्धन उम्र 15 साल है।

Exit mobile version