खबर उन्नाव से, जहाँ आज़ादी के 75 वें साल को देश अमृत महोत्सव के रूप में मनाया रहा है, जिसके तहत पुरवा इलाके में मदरसे के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली । यात्रा में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली । तिरंगा यात्रा में बच्चों के साथ सभी धर्मों के लोग भी शामिल हुए । तिरंगा यात्रा में पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता ने पुरवा कस्बे के मियाटोला मोहल्ले में स्थित मदरसा बाग़े मदीना के हाथो में तिरंगा लिए लगभग 100 बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वहीं रैली में पुरवा एसडीएम अजीत जायसवाल भी शामिल हुए । आपको बता दें की रविवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव का बेहद खूबसूरत नज़ारा पुरवा में देखने को मिला, जहां मदरसों के सैकड़ों बच्चों ने देश भक्ति कि भावना से प्रेरित होकर तिरंगा यात्रा निकाली और कस्बे की सड़के हिंदुस्तान जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदोसतां हमारा के नारों से गूंज उठीं । आपको बताते चले की मदरसा बाग़े मदीना में तिरंगा यात्रा से पहले बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया और इसके बाद पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता ने रैली को रवाना किया । वहीं पुरवा एसडीएम अजीत जायसवाल भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए । इस दौरान मदरसे के बच्चों में देशभक्ति की भावना साफ दिखी ।
805
previous post