इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आज प्रदेश के इंदौर प्रवास पर रहेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव सुबह स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे स्थानीय छप्पन दुकान पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर को आईआईएम इंदौर में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे।श्री यादव दोपहर को ही यहां स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। श्री यादव शाम को इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे।
मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी यादव आज इंदौर प्रवास पर
133