मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, उर्मिल मातोंडकर और अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्म जुदाई के गाना ‘प्यार करते करते’ को रिक्रियेट किया है। वर्ष 1997 में प्रदर्शित बोनी कपूर निर्मित और राज कंवर निर्देशित फिल्म जुदाई में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य भूमिका निभायी थी।अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गाना ‘प्यार करते करते ’ काफी लोकप्रिय हुआ था।
यह भी देखें : देश की हॉट सीट मंडी से कंगना रनौत ने भरा नामांकन, मेगा रोड शो
डांस दीवाने में उर्मिला मातोंडकर बतौर गेस्ट पहुंची थी। उर्मिला ने ‘प्यार करते करते’ गाना को रिक्रिएट किया। वहीं इसमें उनका साथ जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने दिया। इस वीडियो को कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने की स्टेज पर कुछ हसीन यादें ताजा उर्मिला मातोंडकर के साथ। देखिए डांस दीवाने हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर।